वर्तमान समय में मध्य प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र मे काम करके जीवनयापन कर रही जनता के जीवन की सुरक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना (असंगठित कर्मकार मंडल) की शुरुआत की गई है।
संबल 2.0 योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का विकसित रूप है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले श्रमिक जो साधारण नौकरी करते है, जिसका छोटा-मोटा स्वरोजगार हो, किसी एजेंसी के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से मजदूरी करने वाले लोग आदि जो सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ नहीं ले पा रहे है उन्हे इस योजना के माध्यम से सुरक्षा कवर का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की विशिष्ट आयु वर्ग के श्रमिकों को कवर किया जा रहा है जो राज्य सरकार दारा चलाई जा रही किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं उठा रहा है तथा कोइ भी प्रकार का बीमा (Insurance), भविष्य निधि (Provident Fund), ग्रेच्युटी (gratuity), पेंशन (pension) आदि का लाभ नहीं ले रहे है।
In This Article,
योजना के लाभ – Benefits of Sambal 2.0
आवेदक को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे,
1. अंत्येष्टि अनुदान राशि 5000 रूपये प्रदान किया जा रहा है।
2. आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर सरकार द्वारा अनुग्रह राशि के रूप में 4,00,000 लाख रूपए व्यक्ति के परिवार को प्रदान करेंगे।
3. वही सामान्य मृत्यु हो जाती है तब 2,00,000 रुपए की सहायता राशि मरने वाले व्यक्ति के परिवार को प्रदान किया जा रहा है।
4. कोई श्रमिक काम के दौरान दुर्घटना होने पर स्थायी विकलांगता का शिकार हो जाता है तब उसे सरकार द्वारा 2,00,000 रुपए प्रदान करेंगे
5. वही आंशिक स्थायी विकलांगता का शिकार हो जाता है ऐसे स्थिति में इस योजना के माध्यम से 1,00,000 रुपए प्रदान किया जाता है।
संबल 2.0 पात्रता – Eligibility for Sambal 2.0 Scheme
वर्तमान समय में मध्य प्रदेश राज्य के असंगठित श्रमिक इस योजना का उठाना चाहता है तब निम्न पात्रता होना चाहिए –
• आवेदक हितग्राही को असंगठित क्षेत्र मे काम करनेवाला श्रमिक होना चाहिए, इसके साथ ही आवेदक के पास मध्य प्रदेश समग्र आईडी तथा मध्य प्रदेश परिवार आईडी होना चाहिए।
• वर्तमान समय में हितग्राही आवेदक के पास भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा योजना तथा ग्रेच्युटी आदि जैसे अन्य सामाजिक सुरक्षा कवर नहीं होना चाहिए।
• आवेदक या हितग्राही के परिवार के पास संयुक्त रूप से 1 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।
• आवेदक सरकारी सेवा का लाभ उठाने वाला नही होना चाहिए इसके साथ ही आवेदक आयकर दाता न हो।
ज़रूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- परिवार आईडी
- बैंक खाता – जिसमे DBT की व्यवसाथ हो
संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Sambal 2.0 scheme?
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको सबसे पहले समग्र आईडी बनाने की आवश्यकता होगी और आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आईडी बना सकते है–
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपकी परिवार और सदस्य समग्र आईडी होनी आवश्यक है। अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो मैंने समग्र ID बनाने के ऊपर एक आर्टिकल लिखा है। उसको यहाँ क्लिक करके आप पढ़ सकते है और आईडी बना सकते है।
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक संबल पोर्टल https://sambal.mp.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको Menu में सेवाएं के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।
3. इसके बाद आप पंजीयन हेतु आवेदन करे के ऑप्शन में क्लिक कर ले।
4. अब आपको अपना समग्र आईडी और परिवार आईडी दर्ज कर देना होगा।
5. इसके बाद आवश्यक विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दे।फिर अंत में आप सहमति देकर फिर सबमिट करें के ऑप्शन में क्लिक करके आप आसानी से संबल योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहाँ से आपको एक Application नंबर मिलेगा उसको रिकार्ड कर लेना है। उसकी बाद मे जरूरत पड़ेगी।
आवेदन की स्थिति कैसे देखे? – Check Application Status
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में आवेदन की स्थिति दिखाई देगा उसमे क्लिक कर लेना होगा।
3. अब आपको संबल आवेदन की स्थिति में क्लिक करके अपना समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके, सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
4. इसके बाद आपके समाने आवेदन की स्थिति शो हो जाएगी।
इस तरह से आप संबल योजना के लिए आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
अनुग्रह आवेदन की स्थिति देखे
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में क्लिक करते है तब आवेदन की स्थिति शो होगा उसमे क्लिक कर लेना होगा। अथवा आप ये लिंक पर क्लिक करके जा सकते है।
Link: https://sambal.mp.gov.in/AnugrahStatus.aspx
3. अब आपको अनुग्रह आवेदन की स्थिति में क्लिक करके अपना समग्र आईडी दर्ज करके खोजें के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
इसके बाद आपके समाने अनुग्रह आवेदन की स्थिति शो हो जाएगी।
Sambal card download – संबल कार्ड देखे और डाउनलोड करें
वर्तमान समय में यदि आप अपना संबल कार्ड देखना चाहते है उसे डाउनलोड करके प्रिंट करना चाहते हैं तब निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा –
1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में ‘हितग्राही विवरण’ दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।
3. अब आप 9 अंको का समग्र आईडी डालकर कार्ड का विवरण देख सकते है और अपनी आईडी कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।
संबल कार्ड मे आपको अपनी संबल आईडी भी मिल जाएगी।
संबल योजना मे मिले हुए बीमा की लाभार्थी अनुग्रह राशि के लिए कैसे आवेदन करें?
तो आप जानते है की इस योजना मे लाभार्थी बताई गई परिस्थिति जैसे की अंत्येष्टि अनुदान राशि, मृत्यु हो जाने पर अनुग्रह राशि तथा विकलांगता हो जाने पर अनुग्रह राशि प सकते है।
तो अब वैसी स्थिति मे अनुग्रह राशि पाने के लिए आवेदन कैसे करते है वह एक-एक करएके देखते है।
मृत्यु की दशा में आवेदन करने हेतु
लाभार्थी के मृत्यु की घटना मे अन्त्येष्टि तथा मृत्यु बीमा की अनुग्रह राशि पाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें,
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट मे दिए गई मेनू मे ‘सेवाएं’ विकल्प के अंदर ‘अनुग्रह राहायता (मृत्यु ) हेतु आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
2. वहाँ आपको मृतक की ‘संबल आईडी’ तथा ‘सदस्य समग्र आईडी’ और captcha code दर्ज करके आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है।
ध्यान रखने वाली चीज़े,
कृपया करके संबल पोर्टल पर मृत्यु आवेदन करने पूर्व आपको समग्र पोर्टल पर श्रमिक की मृत्यु दर्ज करनी होगी।
आंशिक अपंगता की दशा में आवेदन करने हेतु
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट मे दिए गई मेनू मे ‘सेवाएं’ विकल्प के अंदर ‘अनुग्रह राहायता (आंशिक अपंगता) हेतु आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
2. वहाँ आपको मृतक की ‘संबल आईडी’ और captcha code दर्ज करके आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है।
स्थाई अपंगता की दशा में आवेदन करने हेतु
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट मे दिए गई मेनू मे ‘सेवाएं’ विकल्प के अंदर ‘अनुग्रह राहायता (स्थाई अपंगता) हेतु आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
2. वहाँ आपको मृतक की ‘संबल आईडी’ और captcha code दर्ज करके आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है।