Intra Haryana : Login, e Salary, Service Book, GPF, Annual return, Apply for Leaves, Annual report – intrahry.gov.in इंट्रा हरियाणा पूरी जानकारी

हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के काम को सहूलियत बनाने के लिए 2020 में इंट्रा हरियाणा पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग- अलग प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। जैसे कि,

  • E- Salary Slip (ई- वेतन हरियाणा)
  • Service book
  • GPF खाता सेवाएँ (GPF Account Service – GPF Statement)
  • Annual Property Return
  • Leave application & Tour Module
  • Annual Confidential report – Annual appraisal report
  • Mapping Family ID with Parivar Pehchan Patra (PPP)
  • Transfer related services

राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल का निर्माण सभी कर्मचारी और सरकारी ऑफिसर को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि उन्हें सही समय में सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाली सेवा का लाभ मिल सके।

इंट्रा हरियाणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट intrahry.gov.in और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।

In This Article,

Eligibility

• आवेदक हितग्राही हरियाणा राज्य का निवास होना अनिवार्य है।

• आवेदक हितग्राही को हरियाणा राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी विभाग या फिर संविदा के तहत कार्यरत होना अनिवार्य है।

Register on IntraHaryana Portal – इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे

वर्तमान समय में यदि आप इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी–

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इंट्रा हरियाणा पोर्टल के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://intrahry.gov.in/ या फिर मोबाइल एप्लिकेशन में जाना होगा।

2. आपको होम पेज में लॉगिन पैनल में क्लिक करना होगा और फिर आप जब पासवर्ड में क्लिक करते है तब New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

Login panel new registration intraharyana
New Registration

3. अब आपको एम्पलाई टाइप का चयन करके Payeecode/Unique Code या Salary Bank Account No दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

New registration step 2 -  enter payeecode/unique code or salary account number
Employee type, Payeecode or salary acc. no.

4. अब आपको esalary या HRMS मे से रेजिस्टर्ड कोइ एक मोबाईल नंबर सिलेक्ट करना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।

Select mobile number for OTP verification Step 3
Select mobile number

5. फिर उस मोबाइल नंबर में SMS आएगा तथा आपको न्यू पासवर्ड दर्ज करना होगा, फिर जैसे ही आप यह करते है फिर इसके आपको स्क्रीन पर Successful का मेसेज दिख जायेगा।

verify mobile number by entering received OTP via SMS
Enter OTP
Enter new password step 5
Enter new password

Note: ध्यान रहे इसमे यूजर आईडी आपको दर्ज नहीं करना है, वह आपका payeecode या unique code ही रहेगा जो वहाँ अपने आप automatically fill होकर आ जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Login on Intra Haryana Portal – इंट्रा हरियाणा पोर्टल में लॉगिन करे

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इंट्रा हरियाणा पोर्टल के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://intrahry.gov.in/ या फिर मोबाइल एप्लिकेशन में जाना होगा।

2. अब आप ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना चाहते हैं तब ओटीपी में क्लिक करके नंबर दर्ज करे ओटीपी जनरेट करके आप लॉगिन कर सकते है।

Intraharyana Login by OTP verification
Login by OTP verification

3. वही आप पासवर्ड के मदद से लॉगिन करना चाहते हैं तब Payee Code/ Unique Code तथा “Password” की मदद से इंट्रा हरियाणा पोर्टल को लॉगिन कर सकते है।

Intra haryana Login by userid (payeecode or mobilenumber) & password
Login by userid (payeecode or mobilenumber) & password

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

Check e-Salary Slip – वेतन पर्ची देखे

स्टेप्स,

1. अधिकारिक वेबसाईट पर जाए – https://intrahry.gov.in या फिर मोबाइल एप्लिकेशन पे जाए और लोगइन करे और मेनू मे से ‘E- Salary Services’ विकल्प पर क्लिक करें।

2. अब आप ध्यानपूर्वक जो भी जानकारी पूछी गई और उसे भर दे और फॉर्म को जमा कर दे। इसके बाद वेतन पर्ची शो हो जाती है।

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल में वेतन पर्ची देख सकते हैं।

Validate service book – सर्विस बुक मान्य करें

स्टेप्स,

1. अधिकारिक वेबसाईट पर जाए – https://intrahry.gov.in या फिर मोबाइल एप्लिकेशन पे जाए और लोगइन करे और “Validate Service Book” पर क्लिक करे

2. वहाँ service बुक की डेटल्स दिखेंगी।

3. अगर सभी डिटेल्स सही है तो ‘Verify service book’ पर क्लिक करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

(अगर डिटेल्स सही नहीं है तो ‘objection’ पर क्लिक कर सकते है।)

4. अब आपके मोबाईल नंबर पर OTP आया होगा उसको वेरफाइ करें और submit पर क्लिक करें।

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल में सर्विस बुक मान्य कर सकते हैं।

Fill Annual Property Return – वार्षिक संपत्ति रिटर्न भरें

स्टेप्स,

1. अधिकारिक वेबसाईट या एप पर लोगइन कीये हुए अकाउंट मे ‘Annual Property Return‘ पर क्लिक करें।

Annual Property Return menu
Annual Property Return

2. वहाँ ‘Year’ और “Designation During the Financial Year” भरें और ‘Start’ पर क्लिक करें।

Annual property return step 2
Select year

3. अब आपको प्रॉपर्टी की माहिती देनी होगी जैसे कि, Location, Construction और कुछ अन्य माहिती आदि।

4. अब “Movable Property” और “Loan Details” सेक्शन मे जाएं और पूछे गए विवरण भरें।

Property return form details like, immovable, movables, Loan and signature
Property return form immovable, movables, Loan and signature

5. अब अपनी signature अपलोड करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

6. अब आपके मोबाईल नंबर से OTP को वेरफाइ करें और Submit पर क्लिक करें।

submission of annual property return form intraharyana by entering OTP
Final submission of form by entering OTP

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल में वार्षिक संपत्ति रिटर्न भर सकते हैं।

Leaves And Tour Module Application – छुट्टियाँ और यात्रा मॉड्यूल मे आवेदन

Leave Application स्टेप्स,

1. अपने Intraharyana अकाउंट मे मेनू मे से ‘Online Leaves and Tour Module’ सेक्शन मे जाएं,

Leave and Tour Module in left side menu
Leave and Tour Module

2. अब ‘My leave’ मे ‘Apply for leave’ पर जाएं,

Apply for leave under My leave menu
Apply for leave

3. अब वहाँ छुट्टी की विगतें भरे। और request को submit करें।

filling leave details form
Fill up leave details

4. अब आपका अनुरोध संबंधित अधिकारी के पास अनुमोदित होने के लिए जाएगा।

5. आपकी leave request का स्टैटस आप status सेक्शन मे देख सकते हैं।

Leave status under menu My leave > leave Status
Check leave status

Tour Application स्टेप्स,

टूर के लिए अप्लाइ करने के लिए स्टेप्स वैसे ही है जैसे leave apply करने के है।

1. अपने Intraharyana अकाउंट मे मेनू मे से ‘Online Leaves and Tour Module’ सेक्शन मे जाएं,

2. अब ‘My Tour’ मे ‘Apply for tour’ पर जाएं,

Apply for tour under menu My tour > Apply for tour
Apply for tour

3. अब वहाँ टूर की विगतें भरे। और request को submit करें।

fill up Tour application form
Tour application form

4. अब आपका अनुरोध संबंधित अधिकारी के पास अनुमोदित होने के लिए जाएगा।

5. आपकी tour request का स्टैटस आप view tour सेक्शन मे देख सकते हैं।

Checking tour application status under menu My tour > View tour
View Tour Status

आप tour क साथ साथ leave के लिए भी अप्लाइ कर सकते है।

Download GPF Statement – जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करें

स्टेप्स,

1. अधिकारिक वेबसाईट या एप मे अपने अकाउंट मे मेनू मे से ‘GPF Statement’ पर जाएं।

2. अब आपको जिस भी नाणाकिय वर्ष और महीने का statement चाहिए वह सुनिश्चित करें। और ‘download’ पर क्लिक करें।

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल से GPF Statement डाउनलोड कर सकते हैं।

Mapping Family ID with Parivar Pehchan Patra (PPP)

स्टेप्स,

1. अधिकारिक वेबसाईट intrahry.gov.in पर लोगइन करो।

2. मेनू मे से ‘Map Family Details with PPP Family Id’ पर क्लिक करो।

Map family id intraharyana
Map family id with PPP

3. अब आपकी फॅमिली आईडी दर्ज करो।

Map family id intraharyana step 2
Enter family ID

4. अब PPP वेबसाईट पर आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको वेरफाइ करना है।

5. अब आपको अपने फॅमिली मेम्बर की लिस्ट दिख जाएगी, मेम्बर को PPP के साथ map करने के लिए सब नाम की लिस्ट मे ‘Map Family Member’ बटन होगा उस पर सभ्यवार क्लिक करते जाओ।

one by one map family members clicking "Map Family member" button
one by one map family members

इस तरह से आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल मे परिवार सभ्य को PPP के साथ मॅप कर सकते हैं।

Annual Confidential Report – वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट

यह एक वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट है जो आपके डिपार्ट्मन्ट के हेड हर साल अप्रैल के महीने मे देते है।

महत्वपूर्ण प्रश्न:

इंट्रा हरियाणा क्या है?

‘इंट्रा हरियाणा’ हरियाणा राज्य सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे कर्मचारीयों के लिए इ-सैलरी स्लिप, सर्विस बुक, GPF खाता, प्रॉपर्टी रिटर्न, मूल्यांकन रिपोर्ट, छुट्टी के लिए आवेदन, ट्रान्स्फर से संबंधित प्रक्रिया, फॅमिली आईडी को जोड़ना आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप intrahry.gov.in पर Login सेक्शन मे ‘New Registration’ पर जाकार अपने payeecode या सैलरी बैंक अकाउंट नंबर से रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।

मैं अपना जीपीएफ खाता पर्ची कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप intrahry.gov.in पर लोगइन करके मेनू मे ‘GPF Statement’ के विकल्प प जाकर जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

मैं हरियाणा में अपना वेतन कैसे देख सकता हूं?

आप intrahry.gov.in पर लोगइन करके मेनू मे ‘E- Salary Services’ के विकल्प पर जाकर अपना वेतन देख सकते है।

हरियाणा में प्रॉपर्टी रिटर्न ऑनलाइन कैसे दाखिल करें?

आप intrahry.gov.in पर लोगइन करके मेनू मे ‘Annual Property Return’ के विकल्प पर जाकर आवश्यक वर्ष के लिए वार्षिक संपत्ति रिटर्न जमा कर सकते है।

इंट्राहरियाणा पर छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करें?

आप intrahry.gov.in पर लोगइन करके leftside मेनू मे ‘Leave and Tour’ पर जाकर ऊपर के मेनू मे ‘My Leave’ विकल्प के अंदर ‘Apply for leave’ विकल्प पर क्लिक करके छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment