झारखंड राज्य सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा राज्य के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों को परे और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है। ताकि वे विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके तथा आत्मनिर्भर बन सके।
In This Article,
ekalyan last date – ई-कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप का लास्ट डेट :
वर्तमान समय में इस योजना का संचालन किया जा रहा है और आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है लेकिन जल्द ही इसका आवेदन क्लोज हो जाएगा और इसके लिए अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 को रखा गया है। जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-कल्याण स्कॉलरशिप का लाभ – Benefits of e-Kalyan Scholarship
इस योजना मे ₹500 से लेके ₹1,00,000/- तक की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को देने का प्रावधान है।
इसमे छात्रों को मुख्य दो प्रकार से स्कॉलरशिप का लाभ पहुंचाया जा रहा है। 1. प्री-मेट्रिक और 2. पोस्ट-मेट्रिक
प्री मेट्रिक मे वर्ग 1 से 10 के छात्र को और पोस्ट-मेट्रिक मे वर्ग 10 से आगे होनेवाले डोकटोरेट तक के सारे कोर्स शामिल है।
और इन दोनों प्रकारों मे आगे अलग अलग स्तर पर अलग अलग राशि का वितरण है। तो चलिए सबके बारे मे विस्तार से देखते है।
Pre-Matric Scholarship:
निम्न लिखित वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ वर्ग 1 से 10 के विद्यार्थियों को मिलेगा:
सिर्फ Day Study करने वाले के लिए
- वर्ग 1 से 4:: ₹500
- वर्ग 5 से 6: ₹1000
- वर्ग 7 से 8: ₹1500
- वर्ग 9 से 10: ₹2250
होस्टेल मे रहनेवाले के लिए
- वर्ग 1 से 4:: ₹1500
- वर्ग 5 से 6: ₹1500
- वर्ग 7 से 8: ₹2000
- वर्ग 9 से 10: ₹4500
Post-Matric Scholarship:
निम्न लिखित वार्षिक छात्रवृत्ति विविध कोर्स करनेवाले विद्यार्थियों को मिलेगा। इसमे Scholarship का लाभ वितरित करने के लिए groupwise courses को श्रेणीबद्ध किया हुआ है। इसमे 4 ग्रुप है और चारों ग्रुप मे आगे शैक्षणिक संस्थान और कोर्स को लेकर अलग अलग केटेगरी भी है।
1) Group: 1
Educational institutions:
Group-1 “A” – इसमे NAAC द्वारा दिए A++, A+, A and B++ रेटिंग वाले शैक्षणिक संस्थान शामिल है।
Group-1 “B” – इसमे NAAC द्वारा दिए B+ और B रेटिंग वाले संस्थान शामिल है।
Group-1 “C” – इसमे NAAC द्वारा दिए C और D रेटिंग वाले संस्थान और वह संस्थान जिसको NAAC से मान्यता प्राप्त नहीं है, वह सारे शामिल है।
Group-1 A, B और C के लिए Courses:
इसमे यह व्यावसायिक पाठ्यक्रम सामील है: Medicine, Engineering Technology, Planning, Architecture, Design, Fashion Technology, Agriculture, Veterinary & Allied Sciences, Management, Business Finance/ Administration, Computer Science/Applications, LLB, Integrated LLB, LL.M, M.Phil., Ph.D. and Post-Doctoral Programmes (D.Lit, D.Sc. etc.) of Group 1, 2 and 3 courses, CA/L.C.W.A./CS/L.C.F.A. वगैरह।
Group 1 Scholarships – ग्रुप 1 के लिए अधिकतम वार्षिक छात्रवृत्ति
For Hosterller Students – होस्टेल मे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए
- Group 1 – “A” : ₹1,00,000/-
- Group 1 – “B” : ₹90,000/-
- Group 1 – “C” : ₹85,000/-
For Day Scholar Students – सिर्फ दिन मे पढ़ाई करने वाले
- Group 1 – “A” : ₹90,000/-
- Group 1 – “B” : ₹85,000/-
- Group 1 – “C” : ₹80,000/-
2) Group: 2
Educational institutions:
Group-2 “A” – इसमे NAAC द्वारा दिए A++, A+, A and B++ रेटिंग वाले शैक्षणिक संस्थान शामिल है।
Group-2 “B” – इसमे NAAC द्वारा दिए B+ और B रेटिंग वाले संस्थान शामिल है।
Group-2 “C” – इसमे NAAC द्वारा दिए C और D रेटिंग वाले संस्थान और वह संस्थान जिसको NAAC से मान्यता प्राप्त नहीं है, वह सारे शामिल है।
Group-2 A, B और C के लिए Courses:
वह सब प्रोफेशनल कोर्स जो आगे डिग्री के लिए पात्र है।
Group 2 Scholarships – ग्रुप 2 के लिए अधिकतम वार्षिक छात्रवृत्ति
For Hosterller Students – होस्टेल मे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए
- Group 2 – “A”: ₹75,000/-
- Group 2 – “B”: ₹70,000/-
- Group 2 – “C”: ₹65,000/-
For Day Scholar Students – सिर्फ दिन मे पढ़ाई करने वाले
- Group 2 – “A”: ₹70,000/-
- Group 2 – “B”: ₹65,000/-
- Group 2 – “C”: ₹60,000/-
3) Group: 3
Educational institutions:
इस ग्रुप मे संस्थान के लिए कोइ विशिष्ट प्रावधान नहीं है।
Courses:
इसमे Group-1 & 2 मे जो स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स शामिल नहीं है वह सब इस ग्रुप मे शामिल है। जैसे की BA/B.Sc./B.Com etc. M.A/M. Sc./ M.Com वगैरह
Group 3 Scholarships – ग्रुप 3 के लिए अधिकतम वार्षिक छात्रवृत्ति
For Hosterller Students – होस्टेल मे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए
- Scholarship Amount: ₹45,000/-
For Day Scholar Students – सिर्फ दिन मे पढ़ाई करने वाले
- Scholarship Amount: ₹40,000/-
4) Group: 4
Educational institutions:
इस ग्रुप मे संस्थान के लिए कोइ विशिष्ट प्रावधान नहीं है।
Courses:
इसमे हाई-स्कूल (वर्ग-10) के बाद होनेवाले सब कोर्स जो डिग्री के लिए पात्र नहीं है वह सब कोर्स इसमे शामिल है। जैसे कि, वर्ग 11-12, ITI, डिप्लोमा वगैरह।
Group 4 Scholarships – ग्रुप 4 के लिए अधिकतम वार्षिक छात्रवृत्ति
For Hosterller Students – होस्टेल मे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए
- Scholarship Amount: ₹35,000/-
For Day Scholar Students – सिर्फ दिन मे पढ़ाई करने वाले
- Scholarship Amount: ₹30,000/-
योग्यता – Eligibility for e-Kalyan Jharkhand Scholarship
• आवेदक लाभार्थी झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक लाभार्थी को 10वी कक्षा के बाद पोस्ट मैट्रिक का विद्यार्थी होना आवश्यक है।
• आवेदक छात्र झारखंड राज्य सरकार द्वारा या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय या फिर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होना चाहिए।
• लाभार्थी आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आदि से संबंधित होना चाहिए।
• छात्रावास और डे स्कॉलर दोनों इस योजना के लिए पात्र है।
आवश्यक दस्तावेज – Required Documents
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बोनफाइड प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का विवरण
- पिछले कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
Apply for e-Kalyan Jharkhand Scholarship – ई-कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करे
यदि कोई झारखंड राज्य का विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तब वह निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है–
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको झारखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको Student Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. अब आपको आधार कार्ड, नाम, जन्म तिथि, लिंग और मोबाइल नंबर दर्ज करके, आपको वेरिफाई आधार में क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है, जिसे आप सुरक्षित रख ले।
5. अब आप लॉगिन करके डैशबोर्ड में ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप आवेदन करे दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
6. अब आप आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे और फिर फॉर्म को जमा कर दे तथा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले।
7. अब आप अपने संबंधित शैक्षणिक संस्थान में आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज को जमा कर दे।
इस तरह से आप ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-कल्याण पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे – How to login on e-Kalyan portal Jharkhand?
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको झारखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको Student Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको Post Matric (within state) login या फिर Post Matric (Outside state) login का चुनाव कर लेना होगा।
4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके पासवर्ड दर्ज करना होगा।
5. अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
इस तरह से आप आसानी से ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
How Scholarship Verification will be done & Payment will be made? – स्कॉलरशिप का सत्यापन और भुगतान कैसे किया जाएगा?
एकबार विद्यार्थी का आवेदन होने के बाद इसका सत्यापन संस्थान, जिल्ला, राज्य और मिनिस्ट्री स्तर पर होगा।
बाद मे सारे पात्र विद्यार्थियों की एक सूची बनेगी, जिसमे छात्रों की सारी डिटेल्स होंगी।
और बाद मे छात्रवृत्ति की राशि DBT के ज़रिए लाभार्थियों के बैंक खाते मे सीधा ट्रैन्स्फर किया जाएगा।
Check Application and Scholarship Status – आवेदन और स्कॉलरशिप का स्टैटस कैसे देखे?
आप E-Kalyan के अपने अकाउंट मे लोगइन करके आवेदन और स्कॉलरशिप का स्टैटस देख सकते है।
इसके अलावा इस योजना मे SMS का प्रावधान भी किया गया है। जिसमे आवेदक के रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर हर सत्यापन की स्थिति और स्कॉलरशिप के भुगतान की सूचना दि जाएगी।
मदद – Official Help for any issues
यदि आपको ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या हो तब आप राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया ईमेल helpdeskekalyan@cgg.gov.in तथा हेल्पलाइन नंबर 18005991289 में संपर्क कर सकते हैं।