आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? – ₹5 लाख मिलेंगे उपचार के लिए – Ayushman Card ऑनलाइन अप्लाई, Card Download, Hospital List – Ayushman Bharat Yojana पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का क्रियान्वयन 2018 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था।

इस योजना का शुरुआत करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिन्हें पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिलता है उन्हें इस योजना के मदद से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को अस्पताल मे इलाज कराने के लिए ₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता मिल रही है।

इस योजना से आवेदक को एक आयुष्यमान कार्ड मिलेगा जिसका उपयोग वह अस्पताल के इलाज मे लगे हुए पैसे मे 5 लाख रुपये तक की cashless मदद सरकार की तरफ से पा सकते है।

यदि आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के बारे में नही जानते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और आप भी इस योजना का लाभ उठाये।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में इस योजना का लाभ लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा है, तथा इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वे परिवार जो पिछड़े है आर्थिक रूप से कमजोर है जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सुविधा नही मिल पा रहे है उन्हें इस योजना के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों का उचित इलाज हो सके।

आज के समय मे देश मे ऐसे बहुत से परिवार है जो उचित चिकित्सा का लाभ आर्थिक तंगी के कारण नही उठा पा रहे है जिससे बेरोजगारी तथा बीमारी बढ़ रही है, इसे कंट्रोल करने के लिये महंगी चिकित्सा केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है, केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की इलाज निःशुल्क मरीज के नजदीकी अस्पताल में कराया जा सकता है।

योजना के फायदे – Benefits of Ayushman Bharat Yojana

जिससे वह अस्पताल मे इलाज करवाने के लिए मिलते हुए Rs. 5 लाख मे निम्न लाभ शामिल है,

• अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व के खर्च

• अस्पताल में भर्ती की सुविधा का खर्च

• अस्पताल में भोजन की व्यवस्था का खर्च

• लाभार्थी को चिकित्सा परीक्षा, उपचार तथा परामर्श की सुविधा के खर्च

• गैर-गहन तथा गहन देखभाल सेवाएं का खर्च (Intensive and non-intensive care)

• Diagnostic and laboratory investigations की सुविधा का खर्च

• चिकित्सा प्रत्यारोपण (implantation) सेवाएं का खर्च

• उपचार के दौरान कोइ भी उलझन हो जाए वह भी शामिल है।

• अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक लगातार देखभाल की सुविधा का खर्च

योजना के लिए पात्रता – Eligibility for Ayushman Bharat Yojana

ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के लिए पात्रता :

  • 1. ऐसे परिवार जिनके कच्ची दीवारों और कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा है।
  • 2. ऐसे परिवार जहां 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य या फिर कमाने वाला नहीं है।
  • 3. ऐसे परिवार जिसका मुखिया महिला हो और 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य हो।
  • 4. ऐसे परिवार जहां दिव्यांग सदस्य तथा कोई भी सक्षम शारीरिक वयस्क सदस्य कमाने वाला नहीं है।
  • 5. एससी/एसटी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
  • 6. भूमिहीन परिवार अपनी आय का बड़ा हिस्सा शारीरिक अस्थिर श्रम से प्राप्त करते हैं।

शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता :

  • 1. कचरा बीनने वाला
  • 2. भिखारी
  • 3. घरेलू नौकर
  • 4. स्ट्रीट वेंडर, मोची, हॉकर, सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा कार्य करने वाले।
  • 5. निर्माण श्रमिक, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, कुली तथा अन्य हेड-लोड मजदूर आदि।
  • 6. स्वीपर, सफाई कर्मचारी, माली
  • 7. घर पर काम करने वाला, कारीगर, हस्तशिल्प कामगार, दर्जी
  • 8. परिवहन कर्मचारी, चालक, कंडक्टर, हेल्पर से ड्राइवर तथा कंडक्टर, गाड़ी खींचने वाला, रिक्शा चालक
  • 9. दुकान कर्मचारी, सहायक, छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी, सहायक, वितरण सहायक, अटेंडेंट, वेटर
  • 10. इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, मरम्मत कर्मचारी आदि।
  • 11. धोबी तथा चौकीदार आदि।

अपात्रता – Ineligibility for the Scheme

नीचे बताई हुई परिस्थिति मे अगर आप है तो इस योजना के लिए आप अपात्र होंगे,

  • 1. आपकी मासिक कमाई 10,000/- से ज्यादा है।
  • 2. आपके पास 50,000 रुपये की क्रेडिट सीमा वाले किसान कार्ड हैं।
  • 3. आप सरकारी नौकरी कर रहे है या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही गैर-कृषि उद्यमों में काम करते हैं।
  • 4. आपके पास अच्छे और ठोस मकान है।
  • 5. आपके पास 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि है।
  • 6. आपके पास दो, तीन या चार पहिया वाहन या मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नाव, यंत्रीकृत कृषि का उपकरण या रेफ्रिजरेटर और लैंडलाइन हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Ayushman Bharat Card?

वर्तमान समय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना कार्ड ऑफलाइन बन रहा है, और यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको अपनी नजदीकी Common Service Center या फिर आयुष्मान भारत कार्ड कैंप में जाकर अप्लाय करना होगा।

वहाँ से आपको इस योजना मे एक लाभार्थी के तौर पर जोड़ दिया जाएगा।

अगर आपको परिवार मे ज्यादा सदस्य भी जोड़ने हो तब भी आपको CSC या आयुष्मान भारत कार्ड कैंप पर जाना रहेगा।

हाँ, पर इसमे बाद की प्रोसेस जैसे की eKYC और कार्ड डाउनलोड आप घर से ही आयुष्यमान फोन app या वेबसाईट से कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड eKYC कैसे करे?

वर्तमान समय में आप प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड चार तरह PMJAY वेबसाइट, आयुष्मान ऐप, उमंग पोर्टल और डिगी लॉकर के मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप PMJAY के मदद से डाउनलोड करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा–

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ में जाना होगा या फिर आयुष्यमान फोन एप पर जाना होगा

2. अब आपको लॉग इन बॉक्स में Beneficiary विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज कर लेना होगा फिर आपके नंबर पर भेजे गए OTP तथा कैप्चा को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर लेना होगा।

3. इसके बाद आपको राज्य, जिला और स्कीम सेक्शन में PMJAY का चयन कर लेना होगा।

4. इसके बाद आपको फैमिली आईडी आधार कार्ड नंबर, नाम, Rural/Urban या फिर PMJAY आईडी की मदद से खुद को वेरीफाई कर लेना होगा।

5. इसके बाद लाभार्थियों की सूची दिख जायेगा वहाँ आपको जिसका भी इ-केवायसी करना है उस नाम के आगे ‘इ-केवायसी’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा

6. फिर आपको उस सदस्य के आधार कार्ड लिंक्ड मोबाईल और आयुष्यमान लिंक्ड मोबाईल नंबर को OTP से वेरफाइ करना होगा।

7. उसके बाद मे आपके सामने eKYC करने का पेज खुलेगा। वहाँ फी से आपको आधार कार्ड लिंक्ड मोबाईल और आयुष्यमान लिंक्ड मोबाईल नंबर को OTP से वेरफाइ करना होगा।

8. तथा OTP वेरीफिकेशन के बाद मे आपको लाभार्थी की कैमरा से सीधी फोटो खिंचनी होगी। उस फोटो मे लाभार्थी का चेहरा अच्छी तरह से आना चाहिए।

9. फिर सिस्टम उस चेहरे के फोटो को आधार कार्ड के फोटो से मैच करेगी।

10. कैमरा से अगर खींची हुई फोटो, आधार कार्ड की फोटो से 80% या उससे ज्यादा मैच हुई तो लाभार्थी की eKYC तुरंत ही वेरफाइ की जाएगी।

11. अगर वह फोटो 80% से कम मैच हुई तो लाभार्थी की इ-केवायसी ISA/SHA को अप्रूवल के लिए भेज दि जाएगी। इस मामले मे कुछ दिनों मे आपकी eKYC पर अपडेट आपको मिल जाएगी।

12. तथा इसके अतिरिक्त आगे eKYC me कुछ और माहिती भी आपको दर्ज करनी होगी जैसे की, लाभार्थी की परिवार के मुखिया के साथ संबंध, जन्म साल, निवासी पिनकोड, राज्य, जिल्ला और सहरी या गाँव के स्थल की जानकारी।

13. एक बार eKYC हो जाने पर अगले 15-20 मिनट के बाद आप आयुष्यमान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करे – Download Ayushman Card

एक बार लाभार्थी की eKYC हो गई फिर 15-20 मिनट के बाद मे आपक वेबसाईट से या फोन app से Ayushman Card download कर सकते है।

1. इसके लिए अगर आप वेबसाईट मे या फोन एप पर लॉग्ड-इन है तो परिवार के सदस्य की लिस्ट मे जिस लाभार्थी की eKYC हो गई है उस के नाम के आगे ‘Download Card’ का विकल्प आ जाएगा। फिर उस विकल्प पर आपको लिक करना रहेगा।

2. वहाँ क्लिक करते ही फिर से आपको आधार वेरीफिकेशन और मोबाईल एरिफिकटीऑन OTP के माध्यम से करना होगा।

3. वह करते ही आपके सामने लाभार्थी का आयुष्यमान कार्ड की डिजिटल कॉपी दिख जाएगी। वहाँ नीचे से आप ‘Download’ के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका कार्ड PDF फॉर्मेट मे डाउनलोड हो जाएगा।

तो अगर आप eKYC और कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस का विडिओ देखना कहते है तो नीचे मैंने दो विडिओ रखे है जिसको आप देख सकते है।

Ayushman App पर लोगइन करने की सूचना

Ayushman App से eKYC और आयुष्यमान कार्ड डाउनलोड करने की सूचना

आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक करे – Check Ayushman Card Status

1. सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/  में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको कैप्चा, मोबाइल नंबर और Authentication number का एंटर कर लेना होगा।

3. अब आपको लॉगिन पर क्लिक करके आपको Scheme, State, distract का चुनाव करने के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करके सर्च के बटन में क्लिक कर लेना होगा।

इसके बाद आपके परिवार का आयुष्मान कार्ड लिस्ट और स्टेटस दिख जायेगा।

जन कल्याण हॉस्पिटल लिस्ट – Check Hospital List

1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट में होम पेज में जाते हैं तब आपको Find Hospital के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको हॉस्पिटल सर्च के लिए स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, हॉस्पिटल टाइप, स्पेशलिटी, हॉस्पिटल नेम और Empanelment Type आदि का चुनाव क्रमश कर लेना होगा।

4. फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके, सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।

5. अब आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट दिख जायेगी।

इस तरह से आप जन कल्याण अस्पताल देख सकते हैं।

Leave a Comment