भारत सरकार के द्वारा शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने के लिए अनेक तरह की व्यवस्था किया जा रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन और नए विचारों और तकनीकों को शामिल करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एबीसी (Academic Bank of Credits ID) की शुरुआत किया गया है।
यह नई शिक्षा नीति (National Education Policy (NEP) 2020) के तहत के तहत शैक्षणिक बुनियादी ढांचा तैयार करने का एक हिस्सा है।
Academic Bank of Credits एक ऑनलाइन डेटा संग्रहण प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में किए गए अध्ययन, प्रदर्शन तथा विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त क्रेडिट की माहिती डिजिटली स्टोर करना है। जो छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी ढांचे के साथ अध्ययन करने में सक्षम बनाता है।
एबीसी आईडी नंबर हर विद्यार्थी के ले एक यूनिक नंबर होता है जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।
इस कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है तथा छात्र इस कार्ड के माध्यम से किसी भी शिक्षण संस्थान में मल्टीपल प्रवेश या फिर बाहर निकल सकते हैं, ऐसे स्थिति में विद्यार्थी को अलग-अलग दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है।
In This Article,
एबीसी आईडी कार्ड का लाभ – Benefits of ABC ID Card
• इस कार्ड के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई में स्वतंत्रता मिलता है। यह छात्रों को किसी भी पात्र कोर्स में विभिन्न चरणों में शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति देता है।
• संस्थान इस कार्ड का उपयोग विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपयोग में लाती है तथा उन्हें क्रेडिट प्रदान करती है।
• छात्रों के दूसरे शैक्षणिक संस्थान मे जाने से पिछले संस्थान के सारे रेकॉर्ड्स और क्रेडिट्स आसानी से ट्रैन्स्फर होंगे।
• छात्रों को उनके शैक्षिक ढांचे में उनके करियर के प्रति अधिक लचीला दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी।
• एबीसी कार्ड मे विद्यार्थी के क्रेडिट 7 वर्ष तक संग्रहीत रहेंगे।
ABC ID Card कौन बनवा सकता है?
वर्तमान समय में ऐसे सभी छात्र जो व्यावसायिक डिग्री, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा या प्रमाण पत्र कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले पंजीकृत उच्च शिक्षा संस्थानों से कौशल पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले रहे है वह सभी वर्तमान समय में एबीसी आईडी कार्ड बनवा सकते है क्योंकि इस एबीसी आईडी कार्ड का उपयोग काफी अधिक है। कॉलेज या यूनिवर्सिट में अध्ययनरत विद्यार्थी भी एबीसी आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
Create ABC ID Card – एबीसी आईडी बनाए
आप ABC ID card ABC portal, DigiLocker और UMANG पोर्टल से भी बबन सकते है। इन तीनों मे आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल एकजैसी ही है।
DigiLocker से आवेदन करने के लिए लिंक: https://www.digilocker.gov.in/ या मोबाईल एप से भी कर सकते है।
UMANG से आवेदन कने के लिए लिंक: https://www.digilocker.gov.in/ या मोबाईल एप से भी कर सकते है।
यहाँ पर मे ABC पोर्टल की प्रक्रिया बताऊँगा।
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एबीसी आईडी कार्ड के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ में जाना होगा।
2. आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको मेनू में Login या My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा, फिर स्टूडेंट के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
3. अब आपको new user? Sign up के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरिफाई कर लेना होगा फिर इसके बाद आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे, और वेरिफाई के ऑप्शन में क्लिक कर ले।
5. इसके बाद आपके समाने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा, जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर भर दे तथा आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
6. अब आप फॉर्म को सबमिट कर दे, जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है फिर आपके स्क्रीन पर एबीसी आईडी कार्ड नंबर शो हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर में एसएमएस के माध्यम से एबीसी आईडी कार्ड का डिटेल्स आ जाता है।
Login on ABC Portal – एबीसी आईडी पोर्टल पर लॉगिन करे
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एबीसी आईडी कार्ड के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in में जाना होगा।
2. आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको मेनू में लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा, फिर स्टूडेंट के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
3. अब आप मोबाइल, यूजरनेम, तथा अदर में से किसी एक का चुनाव करके आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके सहमति दर्ज करना होगा और फिर sign in में क्लिक करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से अपना एबीसी आईडी कार्ड के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
Download ABC ID Card – एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड करे
Download From ABC portal
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ Sign in कर लो।
2. अब आपके समाने एबीसी आईडी कार्ड शो हो जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
Download From digilocker
स्टेप्स,
1. सबसे पहले डिजिलोकर पोर्टल – digilocker.gov.in/login – पर login कर लो।
2. फिर मेनू मे Issued Documents मे जाओ।
3. अब APAAR / ABC ID card की लिस्ट के सामने download के ऑप्शन पर क्लिक करके ABC card डाउनलोड कर सकते है।
ABC ID Card Update – एबीसी आईडी कार्ड में अपडेट या करेक्शन करे
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट या फिर करेक्शन करने की आवश्यकता होगी क्योंकि आधार कार्ड के डिटेल्स ही एबीसी आईडी कार्ड में उपयोग होता है, इसे में आप UIDAI वेबसाइट के मदद से या फिर नजदीकी आधार सेंटर में जाकर सुधार करा ले।
2. इसके बाद आपको अपने Digilocker account को लॉगिन करने की आवश्यकता होगी।
3. फिर आपको Issued Document में क्लिक करके आपको आधार कार्ड को refresh कर लेना होगा।
4. जैसे ही आप आधार कार्ड को रिफ्रेश करते है फिर आपका एबीसी आईडी कार्ड अपडेट हो जाता है।
इस तरह से आप आसानी से अपना एबीसी आईडी कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
यदि आपका एबीसी आईडी कार्ड अपडेट नहीं होता है इस स्थिति में आप दो तीन दिनों बाद कोशिश करे क्योंकि एबीसी आईडी कार्ड अपडेट होने में वक्त लगता है।
Helpline
अगर आप किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे है तो आप https://www.abc.gov.in/support.php में जाकर मदद प्राप्त करना होगा।
इसके साथ ही आप ईमेल support-nad@gov.in के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकते है और call हेल्पलाइन 011-24117095, 24116316, 24115416 से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।