हरियाणा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तर्ज पर चिरायु हरियाणा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की 21 नवम्बर 2022 की हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किया था।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अस्पताल मे इलाज के लिए ₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के गाइडलाइंस के मुताबिक चिरायु योजना के माध्यम से अंत्योदय परिवारों तक आयुष्मान भारत का विस्तार करना है।
In This Article,
Eligibility – पात्रता
• आवेदक परिवार हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक परिवार का वार्षिक आय यदि 1,80,000 रुपए से कम है तब चिरायु आयुष्मान कार्ड के लिए फ्री में आवेदन कर सकते है।
• यदि आवेदक परिवार का सालाना वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से 3 लाख रुपए के मध्य है तब उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपए सलाना देना होगा।
• यदि आवेदक परिवार का वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के मध्य है ऐसे परिवार 4000 सलाना भुगतान करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
• ऐसे परिवार जो छह से दस लाख रुपए सालाना कमाने वाले है वह पांच हजार रुपए वार्षिक भुगतान कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Required Documents – आवश्यक दस्तावेज
- पीपीपी फैमिली आईडी (मेरी पत्र मेरा पहचान हरियाणा कार्ड)
- आधार कार्ड
- आयुष्मान कार्ड यदि उपलब्ध हो।
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Apply Online for Chirayu Ayushman Yojana – चिरायु आयुष्मान योजना हरियाणा के लिए आवेदन करे
स्टेप्स,
आधिकारिक वेबसाइट : https://chirayuayushmanharyana.in/
1. आप आधिकारिक वेबसाइट में जाइए और आवेदन के लिए क्लिक करे पर क्लिक कर ले।
2. अब आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर सहमित दर्ज करके। सहमत और जारी रखे कर क्लिक कर दे।
3. इसके बाद आपको पीपीपी आईडी दर्ज करना होगा और सत्यापित करे पर क्लिक कर देना होगा।
4. इसके बाद आपके पीपीपी फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर में एसएमएस के माध्यम से ओटीपी आता है उसे दर्ज करके आगे बढ़ जाए।
5. अब आपकी फॅमिली आईडी की income की माहिती के तहत आपके समाने चिरायु कार्ड बनने के लिए शुल्क भुगतान करना होगा या फ्री में बनेगा यह विकल्प आ जाएगा।
6. अगर शुल्क भुगतान करने का ऑप्शन आता है तब आपक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर देना है। फिर इसके बाद आपको रशीद प्राप्त कर लेना है। अब आपको विभाग की तरफ से लिस्ट जारी होने का इंतज़ार करना होगा।
Check List & download Chirayu Ayushman Card – चिरायु आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करे
स्टेप्स,
आधिकारिक वेबसाइट : https://hkrnl.itiharyana.gov.in/
1. सबसे पहले आप इस आधिकारिक वेबसाइट में जाइए, अब आपको मेनू में चिरायु आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करके का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर ले।
2. अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके, मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना होगा और Authentication Mode चुन कर लॉगिन कर लेना होगा।
3. अब अगर आपका नाम लिस्ट मे आया होगा तो आपके समाने डैशबोर्ड में चिरायु आयुष्मान कार्ड दिखाई देगा।
4. अगर चिरायु कार्ड दिखे तो उस पर क्लिक करके, उसे डाउनलोड कर ले तथा प्रिंट कर ले।
Check Payment Status – भुगतान स्थिति देखे
अगर आपने चिरायु कार्ड के लिए आवेदन जो निर्धारित शुल्क का भुगतान करके किया था तो आप उस भुगतान की स्थिति निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है।
क्यूंकी अगर भुगतान successfully नहीं हुआ होगा तो अपका नाम लिस्ट मे नहीं आ सकता।
स्टेप्स,
आधिकारिक वेबसाइट : https://chirayuayushmanharyana.in/
1. आप आधिकारिक वेबसाइट में जाइए और होम पेज में भुगतान की स्थिति जांचें दिखाई देगा उसमें क्लिक कर ले।
2. अब आप लेनदेन आईडी या फिर पीपीपी फैमिली आईडी दोनों में से एक विकल्प का चुनाव करके, जानकारी दर्ज कर दे और देखे पर क्लिक कर दे।
3. अब आपके समाने भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।
Check Chirayu Hospital List – चिरायु कार्ड के लिए सूचीबद्ध अस्पताल का लिस्ट देखे
हरियाणा मे चिरायु योजना के लिए वही अस्पताल लागू है जो केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के लिए है।
हरियाणा राज्य मे अभी 1350 से भी ज्यादा अस्पताल मे चिरायु योजना के तहत लोगों का मुफ़्त मे इलाज हो रहा है।
अस्पताल का लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ के होम पेज में जाए, इसमें आपको सूचीबद्ध हॉस्पिटल की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
अब आपके सामने PDF डाउनलोड हो जाएगा। अब आप उसमें हरियाणा राज्य की लिस्ट को search करके refer करें।
लिस्ट मे आप अपने नजदीकी अस्पताल का नाम, जिला, contact number, email id और वह hospital मे होने वाले इलाज की जानकारी देख सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड और चिरायु आयुष्मान कार्ड में क्या अंतर है?
आयुष्मान कार्ड एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है जिसकी शुरुआत आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (AB-NHPS) के तहत किया गया था तथा इस स्कीम को 23 सितम्बर 2018 में लांच किया गया था, और अब इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से जाना जाता है। उस योजना मे देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज कराने का फायदा मिलता है।
वही चिरायु कार्ड आयुष्मान कार्ड का ही एक हिस्सा है पर उसमे विभिन्न सैलरी वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है और यह हरियाणा राज्य तक सीमित है।
क्या आयुष्मान कार्ड के साथ चिरायु आयुष्मान कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं?
दोनों कार्ड का उपयोग आप विभिन्न परिस्थितियों में कर सकते है। लेकिन आपका मुफ्त में इलाज सिर्फ 5 लाख रुपए तक का ही होगा।
हरियाणा मे आप चिरायु कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
वही यदि आप हरियाणा राज्य से बाहर है और आप बीमार पड़ जाते है तब आप आयुष्मान कार्ड का उपयोग उस स्थिति में कर सकते हैं।