Senior Citizen Card Apply – Get Benefits of Government schemes for senior citizens सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें – फिर सरकारी योजनाओं का फायदा आसानी से उठायें

भारत सरकार के सभी राज्य 60 साल से ज्यादा की उम्र के नागरिकों को Senior Citizen Certificate दे रही है। ताकि वरिष्ठ नागरिक सरकारी योजनों का फायदा आसानी से उठा सके।

In This Article,

Senior Citizen Card Meghalaya – मेघालय सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स:

  • 1. मेघालय सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन अधिकारी वेबसाइट : https://megedistrict.gov.in/applyService.do?serviceId=3310001&state=17&tempId=463&templStatus=243&backButtonUrl=&grievDefined=0
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट में जाए और सीनियर सिटीजन कार्ड Online विकल्प में क्लिक करे।
  • 3. अब आपको Register Here के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
  • 4. अब आप आवश्यक जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर दे।
  • 5. अब आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले, तथा सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन के ऑप्शन में क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

Senior Citizen Card Gujarat – गुजरात सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स:

  • 1. गुजरात सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट : https://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/CitizenServicesNew.aspx
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Senior Citizens Card का ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • 3. अब आप फॉर्म को डाउनलोड कर ले या फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Apply Online के ऑप्शन में क्लिक करे।
  • 4. अब New Registration के ऑप्शन में क्लिक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म को जमा कर दे।
  • 5. अब आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
  • 6. अब आप सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म को जमा कर दे।

Senior Citizen Card Maharashtra – महाराष्ट्र सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स:

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट : https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/Login/Login
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, और New Registration  सेक्शन मे पोर्टल पर पंजीकरण कर दे।
  • 3. फिर Services Available Online सेक्शन में Senior Citizens Card Certificate के विकल्प पर क्लिक कार दे।
  • 4. अब आपको Online Apply के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • 5. अब आप आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • 6. अब आप आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले तथा सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करके आवेदन कर सकते है।

Senior Citizen Card Karnataka – कर्नाटक सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट :  https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Category/Citizen_Services.html
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट में जाए और अब आपको सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के ऑप्शन के सामने apply online का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा।
  • 3. अब आप Register Here पर क्लिकक करके आधार कार्ड के मदद से रजिस्ट्रेशन कर ले, लॉगिन आईडी से संबंधित डिटेल्स आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में आ जाता है।
  • 4. अब आप सेवा सिंधु पोर्टल में जाकर लॉगिन कर ले और आवश्यक जानकारी दर्ज करके सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदन कर ले।

Senior Citizen Card Assam – असम सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट : https://sewasetu.assam.gov.in/site/service-apply/issuance-of-senior-citizen-certificate
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट के senior citizen certificate के पेज पर Apply ऑप्शन क्लिक कर दे। Direct Link: https://sewasetu.assam.gov.in/iservices
  • 3. अब आप Register Now पर क्लिक करके पोर्टल पर नया पंजीकरण कर दे, रजिस्ट्रेशन करके आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर ले।
  • 4. अब आप पोर्टल पर login करले। लोगइन करने के लिए फिर से सीनियर सिटीजन कार्ड पेज पर जाए और वह Citizen विकल्प चुन के Login पर क्लिक करें। Direct Link: https://sewasetu.assam.gov.in/iservices
  • 5. अब सर्टिफिकेट के आवेदन के लिए पोर्टल पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म को जमा कर दे।

Senior Citizen Card Sikkim – सिक्किम सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट : https://eservices.sikkim.gov.in/applyService.do?serviceId=3370003&state=11&tempId=488&templStatus=243&backButtonUrl=&grievDefined=0
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, अब आपको ऑनलाइन का ऑप्शन चुन लेना होगा।
  • 3. अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।
  • 4. इसके बाद आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
  • 5. अब आप आवश्यक जानकारी सिक्किम सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए दर्ज करके आवेदन पत्र को जमा कर दे।

Senior Citizen Card Mizoram – मिजोरम सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट : https://serviceonline.gov.in/getServiceDesc.html?serviceId=9020002
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, तथा Apply for service का चुनाव कर ले।
  • 3. अब आप फॉर्म में आवश्यक जानकारी मिजोरम सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए दर्ज कर दे तथा आवेदन पत्र को जमा कर दे।

Senior Citizen Card Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. Senior citizen card application form download link: HP Senior Citizen Card Apply Form Download
  • 2. आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल लीजिए और ज़रूरी माहिती भर लीजिए।
  • 3. फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी भरकर, अपने नजदीकी District Welfare Officer or Tehsil Welfare Officer or Lokmitra Kendra कार्यालय में जमा कर दे।

Senior Citizen Card Chandigarh – चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन कार्ड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

स्टेप्स,

  • 1. Senior citizen card application form download: Haryana Senior Citizen Certificate Apply Form Download
  • 2. आप इस फॉर्म का प्रिन्ट निकाल लीजिए और ज़रूरी माहितीभर लीजिए।
  • 3. अब इस फॉर्म को लेकर नजदीकी sampark कार्यालय मे जाए और सत्यापन करवा लीजिए।

Leave a Comment