आज के समय में लगातार साइबर क्राइम की घटना बढ़ रही है ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने का सलाह दिया जाता है। ऐसे मे TAFCOP एक ऐसा पोर्टल है जिसके कारण अपराध में कमी आई है।
वर्तमान समय में आप इस पोर्टल पर आप जान सकते है कि, आपके नाम से पर कितना सिम कार्ड चल रहा है। तथा अगर आपके नाम से कोइ फैक सिम कार्ड है, या फिर आप कोइ सिम को उपयोग नहीं करते तब आप उसको ब्लॉक और deactivate भी कर सकते है। अगर आपका मोबाईल चोरी हो गया है तो उसे ब्लॉक भी कर सकते है।
Tafcof Portal का मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम की घटना को कम करना तथा इस पर अंकुश लगाना है। भारत के दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा यूजर्स द्वारा सब्सक्राइब किए गए मोबाइल कनेक्शनों की संख्या पर मॉनिटर तथा उस पर निगरानी करने के लिए टैफकॉप (टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन) टीएएफसीओपी पोर्टल लॉन्च किया है।
In This Article,
अपने नाम में कितना सिम है कैसे देखे? Check how many sim number ऑन your name
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ में जाना होगा।
2. जैसे ही आप को इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करके उसकी पुष्टि करना होगा।
3. जैसे ही आपके नंबर की पुष्टि हो जाती है फिर आपके मोबाइल नंबर में एसएमएस के माध्यम ओटीपी आता है उसे आप दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक कर ले।
4. जैसे ही लोगइन हो जाता है फिर वह आपको अपने नाम पर जीतने भी मोबाईल सिम नंबर रेजिस्टर्ड है उसकी लिस्ट आ जाएगी।
इस तरह से आप आसानी से ट्रैफकॉप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
कितने मोबाइल कनेक्शन अपने नाम से चला सकते है? – How many SIMs you can have on your name?
वर्तमान समय में एक व्यक्ति के नाम से 9 मोबाइल कनेक्शन चल सकता है। वही जम्मू कश्मीर, असम तथा उत्तर पूर्वी राज्यों में 6 मोबाइल कनेक्शन हो सकता है।
खोया या चोरी हुई मोबाइल को कैसे ब्लॉक करे – How to block your lost or stolen Phone
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट मे “Citizen Centric Services” के सेक्शन में जाना होगा। डायरेक्ट लिंक: https://sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp#citizen-centric-container
2. अब आपको वह पेज में Block your lost/ stolen mobile का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. अब आपको block stolen/ lost mobile का चुनाव कर लेना होगा।
4. अब आपको device information दर्ज करने के बाद आपको lost information दर्ज करने की आवश्यकता होगी फिर आपको पर्सनल इनफॉर्मेशन दर्ज करके सहमति के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
5. अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके मोबाइल नंबर में एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त हुआ उसे दर्ज करके अपना फॉर्म जमा कर दे।
इस तरह से आप ब्लॉक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मोबाइल कनेक्शन आपके नाम से नहीं है? अभी रिपोर्ट करे – Report if mobile number is not registered on your name
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ में login कर लो।
2. अब Not my number के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और आवश्यक जानकारी दर्ज करके आपको report के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा और इस तरह से आप आवेदन जमा कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट कैसे करे – Deactivate mobile number
जैसे ही आप TAFCOP Portal के आधिकारिक पोर्टल में जाते है और लॉगिन करते है उसमें आपको आपके नाम से संबंधित सभी सिम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ।
अब आपको जो Unwanted Sim card या फिर आप उपयोग में नहीं लाते है उस SIM कार्ड को deactivate करना है उसके सामने समाने Not Required के ऑप्शन पर क्लिक कर दो।
फिर ये नंबर कुछ दिनों में बंद हो जाएगा।
आपके साथ कैसे फ्रॉड हो सकता है?
वर्तमान समय में सिम कार्ड के नाम से बहुत ही फर्जीवाड़ा चल रहा है ऐसे में जब आप सिम कार्ड खरीदने जाते है तब आपके नाम से दूसरा सिम स्टार्ट कर देते है और उसे सिम कार्ड ऑन करने वाला अपने पास रख लेता है तथा उसे किसी और को बेंच देते है ऐसे में आप TAFCOP पोर्टल में https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ में जाकर चेक कर सकते है और इसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Fraud से कैसे बचें?
वर्तमान समय में यदि कोई व्यक्ति फ्रॉड करना चाहता है और उसके पास आपके नाम का सिम है ऐसे में वह आपके नंबर से whatsapp, Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया में आईडी बना सकते है तथा लोगों को मैसेज करके आपके नाम से पैसे मांग सकता है इसके साथ ही लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है क्योंकि मोबाइल कनेक्शन आपके नाम से है। ऐसे में वह आपके नाम को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
ऐसे में यदि आपको थोड़ी भी शिकायत या भनक होता है इस स्थिति में आप TOFCOP के आधिकारिक पोर्टल https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ में जाकर शिकायत करे। और आप TAFCOP के मदद से आपके नाम से चल रही मोबाइल कनेक्शन को ब्लॉक कर सकते हैं।
क्योंकि साइबर अपराध की संख्या बढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाना जरूरी है।
TAFCOF Portal Helpline
वर्तमान समय में यदि आपको संचार भारत से संबंधित TAFCOF Portal से संबंधित किसी तरह की शिकायत करनी है या कुछ ओर मदद चाहिए तब आप इस पोर्टल के लिए ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है। TAFCOF का आधिकारिक ईमेल आईडी है: sancharsaathi@gov.in